Anil Chaudhary one of ICC’s international panel umpires left for his native village Dangrol in Uttar Pradesh, around 80 km from the national capital. Much to his amazement, he found villagers climbing up trees to receive mobile phone network. The lack of connectivity affected some of Chaudhary’s ICC workshops too. But not anymore.
आईसीसी पैनल के अंपायर अनिल चौधरी इस दौरान उत्तर प्रदेश के अपने गांव में मोबाइल के सिग्नल लाने में जुटे रहे और आखिर में उनके प्रयास रंग लाये और अब गांववासियों को पेड़ पर चढ़कर बात नहीं करनी पड़ती है, रिलायंस जियो ने गांव में अब टावर लगा दिया है। गांव में अब फुल नेटवर्क है और तेज स्पीड वाला इंटरनेट भी लोगों को मिल रहा है। इस मौके पर गांव के लोगों ने मिठाई बांटकर इसका जश्न मनाया। इतना ही नहीं, बीएसएनएल ने भी गांव में अपनी रेंज बढ़ाई है।
#ICCUmpire #AnilChaudhary #MobileNetwork